समाज सेवा के लिए आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए चकिया के लोग व चकिया रक्त परिवार के सदस्य वही समाज में हमेशा साथ देने वाले इस
मानव रक्त परिवार फाऊंडेशन के संयोजक- अबू हाशमी
भास्कर न्यूज चन्दौली।चकिया रक्त परिवार चन्दौली के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि चकिया रक्त परिवार व मानव रक्त परिवार फाउंडेशन की ओर से इस महामारी को देखते हुए चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय को कोविड-19 L2 एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वही चकिया नगर पंचायत कस्बा में भोजन बैंक के नाम से चलाया जा रहा है, जहां पर निशुल्क लंच पैकेट वितरण किया जा रहा है। वही चकिया के युवा समाजसेवी व्यक्ति समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
भोजन बैंक मे सहयोग करने वाले युवा समाजसेवी इंजीनियर आकाश जायसवाल ने बताया कि इस बैंक के माध्यम से उनका मकसद है
कि समाज का हर वह व्यक्ति जो अक्सर भूखे पेट सोता है या जूठे और कूड़ों की ढेर में भोजन की तलाश करता है ऐसे लोगों को दो वक्त का भोजन नसीब हो मिल। इस वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए
पिछले कुछ दिनों से यह संस्था से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही हमारे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के सीएमएस डॉ अशोक कुमार सर्जन उनसे हम लोग की कुछ उनसे वार्तालाप भी हुई जिसमें बताया कि हमें शुरू से लेकर अभी तक chakia की सभी नागरिकों से पूरा सहयोग मिलता रहा और पद तक जाने में वहां की जनता या और भी कुछ कह लीजिए इस मुकाम तक हासिल करने में मुझे सफलता मिला वही चंदौली जिला के चकिया रक्त परिवार व मानव रक्त परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर पत्रकार और संस्थापक अबू हाशीम मौके पर मौजूद रहे और यह सेवा निरंतर जारी रहेगा।वही बताते चलें आपको की इस दौरान संस्था के सदस्य शुभम मोदनवाल, सक्षम श्रीवास्तव सभासद प्रदीप मोदनवाल जिला महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर सिंह मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह रवि जायसवाल,कैलाश जैसवाल,मुस्ताक अहमद खान, उमाशंकर सिंह,आशु गुप्ता मौके पर मौजूद रहे।