वाराणसी : नम आंखों से चौकी इंचार्ज नगवा का हुआ स्थानांतरण वाराणसी लंका थाना अंतर्गत नगवा चौकी इंचार्ज प्रभाकर सिंह का स्थानांतरण वजरडीहां चौकी पर हो गया स्थानांतरण के समय स्थानीय लोगों में से आदित्य नारायण बी पी एन सिंह अमिताभ भट्टाचार्य अमित सिंह अरुण दुबे आशुतोष शर्मा अनुराग सक्सैना इत्यादि लोग मौजूद थे और चौकी पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.