Friday, August 29, 2025

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो से पन्दह व्यक्तियो का चालान 

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो से पन्दह व्यक्तियो का चालान

 

मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में पुलिस द्वारा शुक्रवार को विभिन्न थाना कोतवाली क्षेत्रो से पन्दह व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे कोतवाली विन्ध्याचल मे चार थाना चील्ह मे एक कोतवाली चुनार मे एक थाना अदलहाट मे दो थाना हलिया मे एक थाना जिगना मे दो व थाना मड़िहान मे चार व्यक्तियो का चालान किया गया

 

न्यायालय द्वारा मारपीट के आरोप मे सात अभियुक्ततो को तीन वर्ष का कारावास

 

मीरजापुर जनपद की पुलिस के प्रभावी व सशक्त पैरवी के चलते एकराय होकर मारपीट कर घायल करने के आरोप मे न्यायालय द्वारा तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं ₹ 7 हजार का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिकता से प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप अभियुक्तों को तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं ₹ 7 हजार रू0 के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई घटना के संक्षिप्त विवरण मे पुलिस द्वारा लगभग सत्रह वर्ष पूर्व दिनांक17.07.2005 को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत अभियुक्तों मे लालजी पुत्र मिश्री लाल पटेल निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज आदि सात नफर द्वारा जमीनी विवाद को लेकर वादी भैरव राम को एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिसपर थाना लालगंज पुलिस एवं मॉनीटरिंग/ पैरवी सेल के पैरोकार के द्वारा निरन्तर कि गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तों को मा0न्यायालय (SPL(J)SC/ST ACT.) द्वारा 05 वर्ष की कठोर कारावास एवं 07 हजार रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गई उक्त

अभियुक्तों मे लालजी पुत्र मिश्री लाल पटेल रामजी पुत्र मिश्री लाल पटेल

राम निहोर पुत्र मिश्री लाल पटेल

पिन्टु उर्फ परमेश्वर पुत्र राम गोपाल व

उदयी पुत्र दम्मन निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज वसीयार पुत्र रामजी निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज पंजीकृत अभियोग मे मु0अ0सं0- 338A/2005, धारा 323/325/149 भादवि व 3(1)X SC/ST एक्ट थाना लालगंज है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir