Friday, August 29, 2025

नेताओं के वादे सिर्फ चुनाव तक या चुनाव बाद भी

नेताओं के वादे सिर्फ चुनाव तक या चुनाव बाद भी

करमा/सोनभद्र

जब चुनाव आता है तो नेता भी फिल्ड में घुमकर तमाम वादे करते हैं लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद शायद वादे भी याद नहीं रहतें करमा रामलीला मैदान में लगभग 35वर्ष से रामलीला हो रही है ब्लॉक प्रमुख का चुनाव था वर्तमान प्रमुख करमा ब्लाक प्रतिनिधि मंच पर भगवान की आरती करने आये थे तो उन्होंने ने समिति से वादा किया था कि रामलीला मैदान में छाया की ब्यवस्था नही है जो हमारी प्रमुख बरियता में रहेगा इस वर्ष भी मंच पर उनके द्वारा भगवान की आरती उतारी गयी लगता है भूल गये होगें नही तो अब तक छाया की ब्यवस्था हो गयी होती ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल द्वारा श्री राम माता जानकी की आरती उतारी गयी लगे जय श्री राम के नारे रामलीला राम मनावन से सुर्पड़खा नासिका भंग तक दिखाई गयी उक्त अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी पात्र बन्धु काफी दर्शक बन्धु उपस्थित रहे!फिर मंच से समिति के पदाधिकारियों ने ध्यानाकर्षण कराया है!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir