Friday, August 29, 2025

वाराणसी 4 सितंबर दिन मंगलवार शारदीय नवरात्र मे कन्या पूजन का विशेष महत्व है इसी क्रम में मंगलवार को देउरा स्थित पंचकोशी रोड के पास दुधिया तालाब उम्मत भैरव एवं हनुमान

वाराणसी 4 सितंबर दिन मंगलवार शारदीय नवरात्र मे कन्या पूजन का विशेष महत्व है इसी क्रम में मंगलवार को देउरा स्थित पंचकोशी रोड के पास दुधिया तालाब उम्मत भैरव एवं हनुमान जी के मंदिर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह बबलू और डब्बू गुरु जी के दिशा निर्देश में नवकुमारी कन्याओ एवं भैरव जी का पूजन बड़े ही विधि विधान एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया..
इस दौरान स्थल प्रांगण में सैकड़ों भक्तों ने कतार बद्ध तरीके से देवी स्वरूप में सजी सवरी कुंवारी कन्याओं एवं भैरव जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया
और छोटी-छोटी नौ देवी कुंवारी कन्याओं को लाल लाल चुनरी ओढाइ गयी एवं उनका पूजन अर्चन कर पाव पखारे गये, एवं उन्हें पूड़ी सब्जी मिष्ठान दही और फल आदि सात्विक भोजन से तृप्त किया गया नौ देवी स्वरूपी कन्या एवं भैरव के बालस्वरूप पूजन विधि में डब्बू गुरु जी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया कार्यक्रम मे समिति के सहयोग के रूप में व्यवस्थापक मानव सेवा समिति के सदस्य सुनील पांडे, भरत पाल, जेपी गुप्ता, आशीष सिंह, ओम प्रकाश पांडे, समरेंद्र प्रताप आजाद, छोटे पाल, प्रदीप वर्मा, काजू , राजा इत्यादि लोगों ने समिति के कार्यक्रम के प्रबंधन में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir