Friday, August 29, 2025

करमा थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

करमा थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

स्थानीय थाना मे आज शुक्रवार को सायं 4बजे बरवफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे की गयी l बैठक मे धर्मगुरु तथा अन्य सम्भ्रान्त ब्यक्तियों के साथ उक्त त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध मे चर्चा व विचार विमर्श किया गया इस दौरान श्री सिंह ने बैठक मे उपस्थित लोगों से वार्ता कर शासन के निर्देशानुसार बरवफात त्यौहार को शान्ति ब्यवस्था एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने तथा अराजक तत्वों के संबंध मे पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया l इस मौके पर एस एस आई विमलेश कुमार सिंह , एस आई वृजेश सिंह, छेदी प्रधान, नागेंद्र मौर्य, शरीफ खान, मकसूद खान, सरताज खान एवं पत्रकार गढ़ उपस्थित रहे lp

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir