Friday, August 29, 2025

*स्वामी हरसेवानंद पी.जी. कॉलेज, चुर्क , में 14 प्रोफेसर एवं 42 छात्र- छात्राओं के मध्य हार्टफुलनेस कार्यक्रम के प्रथम सत्र का आयोजन*

*स्वामी हरसेवानंद पी.जी. कॉलेज, चुर्क , में 14 प्रोफेसर एवं 42 छात्र- छात्राओं के मध्य हार्टफुलनेस कार्यक्रम के प्रथम सत्र का आयोजन*

सोनभद्र

हार्टफुलनेस कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार चौबे के आह्वाहन पर भाई मदन मोहन द्वारा किया गया। हार्टफुलनेस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अपनी जागरूक चेतना को हृदय पर केंद्रित करके हर पल स्रोत से जुड़े रहना हार्टफुलनेस है। हार्टफुलनेस अभ्यास से हम अपने मन और हृदय को शुद्ध एवं सरल बना पाते हैं, अपनी चेतना को विस्तारित कर पाते हैं, अपनी पूर्ण मानवीय क्षमता का एहसास कर पाते हैं और अपना जीवन उद्देश्य पूर्ण कर पाते हैं। हार्टफुलनेस अभ्यास धीरे धीरे हमारी जीवन शैली बन जाती है और यह जीवन शैली हमारे नियति की ओर ले जाती है। इसके बाद भाई गोपाल जी द्वारा सभी को हार्टफुलनेस रिलैक्सेशन कराया गया तथा हार्टफुलनेस प्रशिक्षक भाई राजकुमार जी द्वारा प्राणाहुति के साथ हार्टफुलनेस ध्यान कराया गया। ध्यान के दौरान भाई अशोक एवं बहन ज्योति ने वालंटियर के रूप में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

ध्यान के बाद हार्टफुलनेस टीम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि हार्टफुलनेस ध्यान हमारी समस्त मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का समाधान करता है। विद्यार्थियों के लिए यह और भी जरूरी है। हार्टफुलनेस से एकाग्रता बिना प्रयास के ही विकसित हो जाता है। प्राचार्य द्वारा धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir