- वीडियो ने सफाई कर्मचारियों का अटैच मेन्ट किया समाप्त।
डीपीआरओ के आदेश जारी के बाद सफाई कर्मियों में मचा हड़कंप।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों का अटैचमेंट डीपीआरओ के आदेश जारी के बाद करमा वीडियो ने संज्ञान लेते हुए किया अटैच मेन्ट समाप्त।अटैच मेन्ट समाप्त होने के फरमान जारी के बाद सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों की मानें तो जो सफाई कर्मचारी गाँव में काम न करके वीडियो, एडीओ पंचायत, ब्लाक में, विकास भवन में काम कर रहे थे।ऐसे में समाजसेवियों द्वारा बार बार सवाल उठता था कि जिस उद्देश्य को लेकर सफाई कर्मचारी उद्देश्य पर पानी फेर दिया था।जब कि योगी सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर शक्त है।यह देखते हुए आखिर कार डीपीआरओ विशाल सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किया जिसका संज्ञान लेते हुए करमा वीडियो रवि कुमार ने सभी अटैच मेन्ट सफाई कर्मचारियों का अटैच मेन्ट समाप्त कर दिया। वीडियो रवि कुमार ने बताया कि अटैच मेन्ट हुए कर्मचारी अपने अपने ग्राम पंचायत में कार्यरत हो गए हैं।
बता दें कि गाँव स्तर पर जिलाधिकारी का ड्रीम प्रोजेक्ट ग्राम समाधान दिवस हर सोमवार को क्रमवार लग रहा है, वहां साफ सफाई का खास इंतजाम करना पड़ेगा।हर ग्राम पंचायत सफाई के नाम पर खाना पूर्ति हो रही थी।अब सफाई कर्मचारी अपने गांव में रहेंगे।