Friday, August 29, 2025

आराजी लाइन के ग्राम सभा देउरा में नहीं दिखता सफाई कर्मी कुछ दिन पूर्व ब्लॉक के आला अधिकारियों ने देउरा पंचायत भवन पर लगाई थी

  • *आराजी लाइन__*
    आराजी लाइन के ग्राम सभा देउरा में नहीं दिखता सफाई कर्मी कुछ दिन पूर्व ब्लॉक के आला अधिकारियों ने देउरा पंचायत भवन पर लगाई थी सफाई कर्मी को फटकार फिर भी चैन की नींद सोता है सफाई कर्मी जिस रास्ते से सेक्रेटरी साहब और सफाई कर्मी देउरा पंचायत भवन पर आते जाते हैं उसी रास्ते पर ही लगा है घास और गंदगी का जंजाल कई बार गांव वालों ने किया है सेक्रेटरी साहब को फोन क्यों नहीं दिखता गांव में सफाई कर्मी डेंगू और मलेरिया तेजी से बढ़ रहा है प्रकोप फिर भी क्यों नहीं होता हैं गांव में दवा का छिड़काव गांव वाले पूछते हैं आखिरकार चैन की नींद क्यों सोता है सफाई कर्मी बार-बार फोन से कहने के बाद भी जब नहीं हुई सुनवाई तो गांव के लड़कों ने अपने ही हाथों से गांव के रास्तों पर दवा का किया छिड़काव ताकि डेंगू और मलेरिया का ना बढ़ने पाये प्रकोप 👇🏻

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir