Friday, August 29, 2025

अपना दल के जिला उपाध्यक्ष युवा मंच के ऊपर किया गया दबंगों द्वारा जानलेवा हमला

अपना दल के जिला उपाध्यक्ष युवा मंच के ऊपर किया गया दबंगों द्वारा जानलेवा हमला

सोनभद्र,, रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ गांव के मूल निवासी विकास पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल जो की अपना दल युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष हैं जिन पर 18/05/ 2021 की शाम को गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे के साथ उनके ऊपर हमला किया गया और जब उनके बचाव में और लोग आए तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया जिसमें संजय पटेल का पैर फ्रैक्चर हो गया और अशोक पटेल का सर फट गया और विकास सिंह के हाथ में चोट आई है पीड़ित के द्वारा रायपुर थाना में लिखित तहरीर देते हुए नागेंद्र पटेल पुत्र ठाकुर प्रसाद, प्रद्युम्न पुत्र राजेश्वर, बबलू पुत्र राजेश्वर,शत्रुघ्न पुत्र जलेश्वर,सरोज पुत्र जलेश्वर, जलेश्वर पुत्र अज्ञात, राजेश्वर पुत्र अज्ञात, पारसनाथ पुत्र अज्ञात, छविनाथ पुत्र अज्ञात, धर्मेंद्र पुत्र अज्ञात, रविंद्र पुत्र अज्ञात, रामाजी पुत्र अज्ञात के खिलाफ अपने ऊपर हमला किए जाने की लिखित तहरीर दे दी गई है और एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है अभी तक किसी की

गिरफ्तारी नहीं हुई है।पीड़ित का कहना है कि नागेंद्र पटेल पुत्र ठाकुर प्रसाद के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई जिससे पीड़ित पक्ष के लोग हताहत हैं और डरे हुए हैं

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir