Friday, August 29, 2025

खेतासराय (जौनपुर) सरकारी रास्ते को वार्ड नंबर 8 चौहट्टा के दबंग व भूमाफिया कहे जाने वाले सिराज व सरफराज पुत्र गढ़ नियाज व उनके अन्य सहयोगी द्वारा 2020 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय निधि द्वारा बनाए गए 38 लाख 80 हजार रूपए की इंटरलॉकिंग रास्ते को ही अपना बताकर बाउंड्री वाल द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया।

दबंग व भू माफियाओं द्वारा रास्ते को बाउंड्री वाल से जबरन कब्जा

सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार की भूमाफिया उड़ा रहे मजाक

*ऐसे दबंगों से प्रशासन वह नगर पंचायत भी मौन*

खेतासराय (जौनपुर) सरकारी रास्ते को वार्ड नंबर 8 चौहट्टा के दबंग व भूमाफिया कहे जाने वाले सिराज व सरफराज पुत्र गढ़ नियाज व उनके अन्य सहयोगी द्वारा 2020 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय निधि द्वारा बनाए गए 38 लाख 80 हजार रूपए की इंटरलॉकिंग रास्ते को ही अपना बताकर बाउंड्री वाल द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया।
बताते चलें कि चौहट्टा वार्ड से कोहरौटी व बारा जाने का रास्ता 2020 में नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित पंडित दीनदयाल उपाध्याय निधि से लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया और उसी इंटरलाकिंग रास्ते से लोग अपने अपने मकान तक आते जाते रहे परंतु दुर्भाग्यवश उक्त दबंगों को वार्ड में वर्चस्व बढ़ाने के लिए उक्त रास्ते को ही जबरन बाउंड्री वाल से घेर लिया गया और अब आने जाने वालों के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है और तो और मजे की बात यह है कि बगल में किसी की आबादी भी कब्जियाने की फिराक में है ऐसे में सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार की भी भूमाफिया व दबंग मजाक उड़ा रहे हैं जबकि नगर पंचायत कार्यालय व प्रशासन भी इस प्रकरण में अवगत है परंतु अभी तक इस प्रकरण पर कोई कार्रवाई न होना वर्चस्व को बढ़ावा देना है वहां के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir