Friday, August 29, 2025

नीमा उत्तर प्रदेश की बैठक वाराणसी में

नीमा उत्तर प्रदेश की बैठक वाराणसी में
वाराणसी : दिनांक 12:10 2022 को एन आई एम ए नीमा उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसलिंग की बैठक छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और टूरिज्म कानपुर में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश आई एम एस चिकित्सकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही नीमा वाराणसी ब्रांच के सत्र 2022 2024 चुनाव से संबंधित आपत्तियों पर गहन मंत्रणा एवं विचार किया गया एवं सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं जिस जो निर्णय निम्न वत है नीमा वाराणसी ब्रांच चुनाव सत्र 2022 24 जो संगठन संविधान नियम विरुद्ध कुछ लोगों के बीच गलत तथ्यों को आधार बनाकर तानाशाही के माध्यम से कराया गया निरस्त किया जाता है, नीमा वाराणसी ब्रांच में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं को कोर्ट केस वित्तीय अधिनियम की जांच एवं चुनाव संगठन विधान कुल कराने हेतु सदस्य मानकों के खिलाफ गठन किया जाएगा जो जांच कर अपना रिपोर्ट उत्तर प्रदेश कार्य समिति को सौंपी जाएगी चेयरमैन डॉक्टर अतुल प्रताप सिंह मेंबर सुशील कुमार मिश्रा डॉ ओ पी सिंह डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव डॉ शेखर अग्रवाल डॉ अशोक चौरसिया ने उत्तर प्रदेश में सर्व सम्मानित से वाराणसी में नीमा ब्रांच के पूर्व पदाधिकारी एके सिंह डॉ राठी 6 वर्षो से संगठन नियम क्रमशः विरुद्ध किए गए नकारात्मक कार्यों के परिपेक्ष में लोकल ब्रांच के किसी पद को ग्रहण करने का पर प्रतिबंध लगाती है सर्व सम्मानित से पास उपरोक्त कार्रवाई की सूचना वाराणसी के डीएम कमिश्नर पुलिस प्रशासन एवं नीमा सेंट्रल पदाधिकारी गणों को प्रेषित कर दी गई है.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir