Friday, August 29, 2025

थाना मिर्जामुराद पुलिस ने 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर कब्जे से ताश के पत्ते, मोबाइल व बाइक को किया बरामद

 


(वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट)

थाना मिर्जामुराद पुलिस ने 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर कब्जे से ताश के पत्ते, मोबाइल व बाइक को किया बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.10.2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुटिया माता मन्दिर मेहदीगंज के पास से हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. राहुल पाल पुत्र छोटेलाल पाल निवासी मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 2. रोहित पाल पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 3. राकेश कुमार यादव पुत्र मक्खू राम यादव निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 4. दीपक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 कृपाशंकर जायसवाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 5. ओम प्रकाश पाल पुत्र स्व0 सूर्यनारायण पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 6. सूरज पटेल पुत्र बच्चे लाल पटेल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से मालफड़ के 1800 रुपये, तलाशी 1400 रुपये, 04 गड्डी ताश के पत्ते, 04 अदद मोबाईल टच स्क्रीन व दो अदद मोटरसाइकिल 1. UP 65 DA 7658, तथा 2. TVS XL 100 नं0 UP 65 EE 8766 को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 247/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. राहुल पाल पुत्र छोटेलाल पाल निवासी मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2. रोहित पाल पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3. राकेश कुमार यादव पुत्र मक्खू राम यादव निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
4. दीपक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 कृपाशंकर जायसवाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5. ओम प्रकाश पाल पुत्र स्व0 सूर्यनारायण पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 6. सूरज पटेल पुत्र बच्चे लाल पटेल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*–
मालफड़ के 1800 रुपये, तलाशी 1400 रुपये, 04 गड्डी ताश के पत्ते, 04 अदद मोबाईल टच स्क्रीन व दो अदद मोटरसाइकिल 1. UP 65 DA 7658, तथा 2. TVS XL 100 नं0 UP 65 EE 8766
*पंजीकृत अभियोग*–
मु0अ0स0 247/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
2. उ0नि0 उ0नि0 रविकान्त चौहान, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
3. उ0नि0 राज कुमार चौहान थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
4. उ0नि0 विशाल सिंह थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
5. उ0नि0 अक्षय कुमार सिंह थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
6. का0 सर्वेश कुमार यादव थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
7. का0 विवेक गौतम थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir