महिला हार्ट पेशेंट की बची जान …
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, आलू मिल स्थित आयुष हेल्थ केयर एंड ट्रॉमा सेन्टर में उस समय अफरा तफरी हो गई अली नगर अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आई प्रयाग निवासिनी तशलीमुन उम्र65वर्ष लगभग जिन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा और तेज पसीना आने लगा। रिश्तेदारो ने आनन फानन में आयुष हेल्थ केयर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों की टीम ने रोगी का जांच कर बताया कि सीवियर हार्ट अटैक हैं। डाक्टरों की टीम ने इलाज कर महिला की जान बचा लिया है। जब की महिला रोगी पहले से बीपी और शुगर की पेसेंट है। परिजनो से बात कर पर पता चला कि डाक्टरों की टीम (डा. राहुल सिंह, डा.ए. के.सिंह, डा. उत्पल, व डा. पी.सी. गुप्ता) लगातर प्रयास कर हमारे पेसेंट को बचा लिया है। परिजनों ने हास्पिटल प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे हैं।