Friday, August 29, 2025

सपा के संरक्षक व प्रेरणा स्रोत नेताजी की श्रद्धांजलि सभा जिला पार्टी सपा कार्यालय पर मनाई गई ।

सपा के संरक्षक व प्रेरणा स्रोत नेताजी की श्रद्धांजलि सभा जिला पार्टी सपा कार्यालय पर मनाई गई ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज सपा के जिला कार्यालय पर सपा संरक्षक व प्रेरणा स्रोत नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की गई l इसमें दूर दूर से आये समाजवादी पार्टी के नेता एवं आम जनता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा की l श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि हम सब के संरक्षक को प्रेरणा स्रोत नेताजी एक ऐसे नेता थे जिसे हम लोग कभी भी नहीं भूल सकते l देश में दो ही नेता हुए एक सुभाष चंद्र बोस और दूसरे नेता मुलायम सिंह यादव l श्री यादव ने कहा कि हम सबके संरक्षण व प्रेरणा स्रोत नेताजी एक ऐसे नेता थे l इनके निधन पर पूरा देश एवं विदेश भी शोक में डूब गया l श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि नेताजी ऐसे नेता थे जो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया और हर वर्ग का विकास करने का काम कियाl श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राम निहोर यादव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि माननीय नेता जी ऐसे महान पुरुष थे जिसे हम लोग एवं हर तबका कभी नहीं भूल सकता l श्रद्धांजलि सभा देने वालों में मुख्य रूप से अनिल प्रधान अशोक पटेल श्याम बिहारी यादव रामप्यारे सिंह पटेल अनिल कुमार यादव वेद मणि शुक्ला कुमारी मंदाकिनी पांडे विजय शंकर जयसवाल कुमारी निधि पांडे संजय यादव सुनील गौड़ बाबू हाशमी शिवनारायण चौहान श्री नारायण कुशवाहा गीता गौर अनीता वासुदेव डॉक्टर लोकपति सिंह राकेश कुमार लाल बहादुर चंद्रवंशी नंदलाल मौर्य बबलू प्रमोद यादव निर्मल यादव मनीष हिदायतुल्ला खान मन्नू पांडे कामरान खान ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir