Friday, August 29, 2025

रानीतारा में विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन।

रानीतारा में विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन।

करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )

स्थानीय विकास खण्ड के रानीतारा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष आज मंगलवार को रानी तारा गांव में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।जिसमें दूर दराज से आये पहलवानों ने अपने करतबों को दिखाया।कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधान अमर नाथ सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।दूर दूर से पहलवानों ने आकर अपने करतब दिखाए।मधुपुर, बनारस, हाजीपुर, सलाइयां, सुकृत, मिर्जापुर जौनपुर के पहलवानों ने अपने अपने दावों से लोगों को आकर्षित किया।4हजार रुपये,20000रुपये की कुश्ती हुई।

जिसमे 15000की कुस्ती हुयी धीरज बनारस के पहलवान ने सोनभद्र मदुपुर के पहलवान चंद्रशेखर को पटका l रेफरी की भूमिका संतोष कुमार तिवारी ने किया, कार्यक्रम का संचालन राजकुमार यादव ने किया।इस मौके पर डॉ0 पन्ना लाल,लक्ष्मण यादव, विजय यादव, सुरेश सिंह, मोहन यादव, राजकुमार, छोटे लाल विश्वकर्मा, राजपति, जितेन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir