Friday, August 29, 2025

इस मंडल के के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट हुआ ₹50

अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके जिससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सके लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों लखनऊ वाराणसी जंक्शन बाराबंकी जंक्शन अध्यक्ष अकबरपुर शाहगंज जौनपुर जैसी जंक्शन पर अनावश्यक दिल न लगे इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट को कुछ समय के लिए बढ़ाया गया,

लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनोंपर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण
दिनांक 26.10.22 से 06.11.22 तक रू 50/- का होगा

उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुएदिनांक 26.10.22 से 06.11.22 तकमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जिसमें लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य रू 50/- प्रतिव्यक्ति निर्धारित करने का निर्णय किया गया है ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफार्मो पर आगमन हो तथा अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके जिससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सके ।
मंडल रेल प्रबंधक,लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में जानकारी दी कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारणकिया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir