Friday, August 29, 2025

धान की सिंचाई के लिए नही मिलेगा नहर का पानी ।

धान की सिंचाई के लिए नही मिलेगा नहर का पानी ।

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

धंधरौल बांध में पर्याप्त पानी न होने के कारण किसानों को धान की सिंचाई के लिए मुख्य नहर घाघरसे पानी नहीं मिलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधरौल बांध से निकलने वाली मुख्य नहर घाघर जो सोनभद्र जिले से मिर्जापुर जिले के मड़िहान तक लगभग 65 किलोमीटर की दूरी के सैकड़ो गांव के किसानों के हजारो हेक्टेयर खेतो की सिंचाई के लिए है परंतु इस वर्ष वर्षात के मौसम में कम बारिश होने से धंधरौल बांध में पर्याप्त पानी नही हो पायाहै। जिससे किसानों की धान की खेती भी कम हो पाई है वही अब जो किसान खेती किये हैजिनके पास निजी साधन नही हैउनको अंतिम सिचाई के लिए पानी की समस्या हो सकती है ।

कैनाल बिभाग के एस डी ओ राजीव प्रसाद ने बताया कि कम बारिश होने के कारण बंधे में सिर्फ 18,5 फिट अथवा 1140 एम सी एफ टी ही पानी है जो 600 एम सी एफ टी पानी गर्मी के लिए रिजर्व होता है अब सिर्फ540 एम सी एफ टी पानी बचा जो मुख्य नहर में खोला जाना सही नही होगा ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir