Friday, August 29, 2025

कोविड सहायता एवं परामर्श केंद्र का उद्घाटन

कोविड सहायता एवं परामर्श केंद्र का उद्घाटन
काशी विद्यापीठ/ वाराणसी
आज स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छितौनी कोट प्राथमिक विद्यालय पर *कोविड सहायता व परामर्श केन्द्र* का उद्घाटन किया गया,इस केंद्र पर प्रारंभिक कोरोना मरीजो के लक्षण के आधार पर दवा दी जाएगी और गंभीर मरीजों को सुझाव देकर जांच के लिये व अन्य सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा,
केंद्र पर मरीजो के जांच हेतु थर्मल सकैनेर, ऑक्सिमिटर, वजन मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन व कॅरोना की दवा और साथ ही मौसमी बुखार की दवा भी दी जायेगी, सेंटर डॉक्टर पंकज कुमार सिंह, वालेंटियर अजीत कुमार किरण,कल्पना सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मरीजो को देखेंगे सेंटर का उद्घाटन लोक सामिति संयोजक नंदलाल मास्टर की उपस्थिति में पूर्व ग्राम प्रधान छितौनी कोट श्रवण कुमार सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महिला चेतना सामिति की उर्मिला,अजीत, अनिता,मधु, व लोक चेतना सामिति से कन्हैया, शर्मिला, रचना,प्रियंका की भागीदारी रही ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir