Friday, August 29, 2025

जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 8665 कोरोना एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट

*जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 8665 कोरोना एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट*

*ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4224 लोगों की हुई कोरोना जांच*

वाराणसी, 21 मई 2021
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में वृहस्पतिवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 8665 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 538 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 285 आरटीपीसीआर तथा 235 एंटीजेन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 166 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 82 आरटीपीसीआर तथा 84 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में कुल 509 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 309 आरटीपीसीआर तथा 200 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 742 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 545 आरटीपीसीआर तथा 197 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 272 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 222 आरटीपीसीआर तथा 50 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 679 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 411 आरटीपीसीआर तथा 268 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में कुल 617 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 264 आरटीपीसीआर तथा 353 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में कुल 701 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 551 आरटीपीसीआर तथा 150 एंटीजेन टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4224 कोरोना जांच की गयी।
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 2172 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1305 आरटीपीसीआर एवं 867 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 100 मरीजों, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में 72 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 10 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। स्वामी विवेकानन्द राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर में 57 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन पर 181 यात्रियों, सिटी स्टेशन पर 123 यात्रियों, मँड़ुआडीह स्टेशन पर 70 यात्रियों, बस स्टैंड पर 133 यात्रियों, जिला जेल में 55, स्टेटिक बूथ शिवपुर में 32 तथा मोबाइल टीम के 9 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 100 मरीजों, एसएसपीजी कबीरचौरा से 72 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 10, स्वामी विवेकानन्द राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर से 57 मरीजों, मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों , जिला जेल से 50 तथा मोबाइल टीम से 8 कर्मियों तथा स्टेटिक बूथ शिवपुर से 32 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir