Friday, August 29, 2025

उपनिरीक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने राजकीय सम्मान के साथ अर्पित किया श्रद्धा सुमन,

उपनिरीक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने राजकीय सम्मान के साथ अर्पित किया श्रद्धा सुमन,

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

उप निरीक्षक (एम) रामप्रवेश प्रसाद (पीएनओ- 960020139) जो पुलिस कार्यालय के रिट सेल में नियुक्त थे।

बीती रात्रि समय लगभग 02.30 बजे अचानक तबीयत खराब हो गयी ।उनको इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज ले जाया गया जहॉ पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।

उप निरीक्षक (एम) रामप्रवेश प्रसाद अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील एवं समर्पित थे । जिनका असामयिक निधन हम सबके लिए अपूर्णिय क्षति है । पुलिस बल दिवंगत आत्मा को श्राद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को शांति दें ।

Up 18 new report by Anand Prakash Tiwari & chandramohan Shukla ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद सोनभद्र*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir