Friday, August 29, 2025

लगातार बढ़ते हुए डेंगू बुखार के लिए कुछ घरेलू उपाय

लगातार बढ़ते हुए डेंगू बुखार के लिए कुछ घरेलू उपाय

डेंगू बुखार फैल रहा । अपने घुटनों से पैर के पंजे तक नारियल तेल लगायें। यह एक एंटीबायोटिक परत की तरह सुबह से शाम तक काम करता है।
डेंगू का मच्छर घुटनों तक की ऊँचाई से ज्यादा नही उड़ सकता है।

*किसी को dengu हुआ हो तो हरी ईलायची के दानो को मुँख में दोनो तरफ रखे, ख्याल रहे , चबाये नही. खाली मुँख में रखने से ही खून के कण नार्मल और प्लेटलेट्स तुरंत ही बढ़ जाते हैं. पपीते के पत्ते का रस शहद के साथ चमत्कार की तरह काम करता है । 24 घंटे के भीतर प्लेटलेट काउंट 68,000 से बढ़कर 2,00,000 हो गया।
बकरी का दूध सुबह शाम

इसके अलावा कीवी, नारियल पानी, ग्लूकोज, आदि लिक्विड बार बार देते रहें। छोटी इलायची के दाने मुख में दबाकर रखें। इंसानियत के नाते यह संदेश सभी को शेयर करें। पूरे भारत में डेंगू बुखार फैला है। जीवन बचाएं।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir