0-निर्वाचन नामावलियों के प्रकाशन की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई जारी
0-कोविड-19 के अंतर्गत12सौ मतदाताओं पर बना एक बूथ, नए बूथों की गणना 15सौ मतदाताओं पर,
0-नवंबर माह में 4 विशेष शिविर के माध्यम से जोड़े जाएंगे मतदाता
रावटसगंज तहसील अंतर्गत वर्तमान में 386 बूथ, घोरावल तहसील के अंतर्गत 440 बूथ
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्वारा नवंबर माह में विशेष शिविर के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने का अभियान तीव्रता से चलाया जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष के युवाओ को निर्वाचन नामावली के मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा और इन सभी नए मतदाताओं का प्रकाशन 1 जनवरी 2023 को नई सूची के साथ प्रविष्ट किया जाएगा, उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 में बड़े हुए बूथों की संख्या 1200 मतदाता पर रखी गई थी जिसे पुन:1500 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनने के कारण रावटसगंज तहसील अंतर्गत कूल 386 पोलिंग बूथ तथा घोरावल के उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया 475 पूर्व में पोलिंग बूथ बने हुए थे जो घटकर अप 440 हो गए हैं नौ नवंबर के विशेष अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के द्वारा किया जाएगा प्रत्येक जागरूक युवा अपनी नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर फार्म भर का नाम का रजिस्ट्रेशन करवाएं