Friday, August 29, 2025

भूमि विवाद में दो पक्षो में हुई मारपीट

भूमि विवाद में दो पक्षो में हुई मारपीट

रोहनिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के महँगाव में शनिवार तड़के सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी वही एक पक्ष के लोगो का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगो ने घर पर चढ़कर मारपीट व गोमती में रखे सारे सामानो को लूट ले गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महँगाव निवासी सोमारू पटेल का गाँव मे ही एक गोमती है

जिसमे व कुछ सामान रख उसकी बिक्री करते है और गोमती के पास ही घर है वही शनिवार को दूसरे पक्ष के रामचंद्र पटेल उक्त गोमती के सटे हुए भूमि पर अपने मृतक चाचा का पिंडदान करने आये थे और उक्त भूमि पर कुछ रखे होने के कारण प्रथम पक्ष के सोमारू से उसे हटाने के लिए बोले जिसे लेकर दोनों में कहासुनी व मारपीट हो गयी।प्रथम पक्ष सोमारू का कहना रहा कि रामचन्द्र पटेल के यहाँ से आये हुए लोग मारपीट कर गोमती में रखे सामानों को लूट ले गए वही दूसरे पक्ष के रामचन्द्र का कहना रहा कि उक्त भूमि हम लोगो का है जिस पर सोमारू कब्जा किये हुए है अपने भूमि पर पिंडदान करने हम लोग आए थे उसी को लेकर सोमारू व सचिन ने पहले हम लोगो से कहासुनी मारपीट करना शुरू किया।वही घटना की जानकारी होते ही रोहनिया पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir