Friday, August 29, 2025

पं•दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार,कमीशन खोरी के विरुद्ध निकाला कैंडल मार्च

*भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी रूपी अंधेरे को दूर करेगी आम आदमी पार्टी- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट*

 

*आम आदमी पार्टी चंदौली ने पं•दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार , कमीशन खोरी के विरुद्ध मुगलसराय में निकाला कैंडल मार्च*

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी रुपी अंधेरे के विरोध में विशाल कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ‘भ्रष्टाचार बंद हो,कमीशन खोरी बंद हो,यह बेईमानी जरूर रुकेगी,भ्रष्टाचार हटायेगी,सुंदर नगर बनाएगी,बढिया विश्वस्तरीय स्कूल बनाएगी, विश्वस्तरीय की अस्पताल बनाएगी, बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कराएगी,बिजली मुफ्त दिलाएगा आदि नारे लगा रहे थे।

 

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला अध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भ्रष्टाचार रूपी अंधेरा छाया हुआ है, यहां कमीशन खोरी रूपी अंधेरे का बोलबाला है। नगर के विकास के पैसे जो सरकार से मिलते हैं उसे ही यहां के सभासद चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी खा जाते हैं,भाजपा के विधायक और सांसद को भी यहां से हिस्सा जाता है। जिसकी वजह से मुगलसराय की सड़कों में गड्ढे हैं नालियां टूटी हुई हैं कोई ढंग का इस शहर में न तो स्कूल है और न ही अस्पताल है। ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रकाश पुंज की तरह भारत के मुगलसराय के लोगो के लिये आशा का किरण बनकर आई है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सहित पूरे जिले व पूरे उत्तर प्रदेश में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार रूपी अंधेरे को दूर करेगी। अगर आम आदमी पार्टी नगर पालिका के चेयरमैन व वार्ड सदस्य का चुनाव जीतती है तो नगर पालिका परिषद के स्कूल को दिल्ली जैसा मॉडल स्कूल बनाया जाएगा, नगर पालिका के हॉस्पिटल को अत्याधुनिक हॉस्पिटल बनाया जाएगा यहां की सड़कें टिकाऊ और सुंदर बनेंगे यहां की धूल और जाम की समस्या, कूडा गंदगी खत्म किया जाएगा ।

 

नगर से भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी रूपी अंधेरा दूर हो इसीलिए यह कैंडल मार्च निकाला गया है।

 

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती से नगर पालिका और नगर पंचायतों का चुनाव लड़ने जा रही है। वार्ड नंबर 15 के भावी सभासद प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 15 का सभासद चुनाव भी जीतेगी, पूरे नगर के हर वार्ड का चुनाव और चेयरमैन का चुनाव जितेगी।

प्रवीण चौबे ने कहा कि यह नगर सुंदर तभी बनेगा जब पार्टी का चेयरमैन होगा और हर वार्ड में आम आदमी पार्टी के सभासद होंगे।राज कुमार खरवार ने कहा की भ्रष्टाचार का एक मात्र विकल्प अरविंद केजरीवाल हैं।

 

इस अवसर पर विरेंद्र यादव, प्रवीण चौबे,संतोष कुमार सिंह, ज्ञान पांडेय,राजकुमार खरवार, लालमणि चौबे, सोनू आदि उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir