Saturday, August 30, 2025

**निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई*”

**निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई*”
बैठक में निकाय चुनाव पर चर्चा की गई l *”बैठक में मतदाता सूची में नाम बनवाने एवं कटवाने पर भी चर्चा की गई*”

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज शनिवार को समाजवादी पार्टी की बैठक जिला कार्यालय सोनभद्र पर की गई l बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया एवं संचालन निवर्तमान जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि होने वाली नगर पालिका नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और समाजवादी पार्टी की जीत होगी l श्री यादव ने इसी के साथ वोटर लिस्ट में नाम बड़वाने एवं कटवाने पर भी चर्चा की l बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे राम निहोर यादव अनिल प्रधान अशोक पटेल सुनील गौड़ रामप्यारे सिंह पटेल विमलेश पटेल धर्मराज जैन विकास शाक्य त्रिपुरारी लल्लू भारती दीपक केसरी इरफान महफूज आलम कामरान खान अशोक चौधरी सतीश खुर्शीद विजय राम सेवक बाबूलाल जितेंद्र कृष्ण अमरेंद्र राजेश अजीत मुनीर मुस्तफा दीपक बाबू अरुण राजकिशोर जयप्रकाश अमरनाथ साजन पारस उमेश मंगला अनिल जगदंबा नजमुद्दीन कुशल सिंह सत्यदेव राजमणि लव-कुश बवंडर विनीत राहुल नौशाद सुनील अजीत विपिन शुक्ला अजीत विश्वदीप अतीक हरिशंकर शाहिद सुशील अरविंद शीतल हिदायत कमलेश गौतम गुलाम सलमान रोशन शीतला संजय संतोष कृष्णा बबलू अजय दीपक शिव शंकर राकेश शारदा उमेश पवन अंजनी गुड्डू वीरेंद्र नागेंद्र लालची अनीता शंभू महेंद्र रियाज आदि लोग उपस्थित थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir