Friday, August 29, 2025

अगर आपके घर भी है कोई डेंगू से परेशान तो मत हो हैरान

वाराणसी उत्तर प्रदेश में इस समय मच्छर के काटने से डेंगू बहुत तेजी से फैल रहा है जिसमें लोगों को ब्लैक लिस्ट की जरूरत पड़ रही है इसको देखते हुए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेंगू मरीजों को प्लेट लेट्स की आवश्यकता हेतु एक मुहिम जारी की गई है जिसमें देंगी डेंगू मरीजों के परिजनों को ब्लैक लिस्ट के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.

डेंगू मरीजों के परिजनों को प्लेटलेट्स के लिए नहीं करनी होगी भागदौड़

सीएमओ ने किया निर्देशित, माँगपत्र के साथ जमा कराएं जांच की छायाप्रति

वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम एवं प्रबंधन को लेकर पूर्ण रूप से सक्रिय है । इसी क्रम में बुधवार से सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में डेंगू मरीजों की सुविधा के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने समस्त राजकीय व निजी चिकित्सालयों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि डेंगू के मद्देनजर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एस०डी०पी०) और रेंडम डोनर प्लेटलेट्स (आर०डी०पी०) के मांगपत्र ब्लड बैंक को भेजा जा रहा है। उस मांगपत्र के साथ वर्तमान प्लेटलेट जॉच की छायाप्रति ब्लड बैंक में जमा कराये, जिससे प्लेटलेट संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही मरीज की वर्तमान स्वास्थ्य परिस्थिति को भी माँगपत्र पर अंकित करें । जिससे मरीजों को समय से एस०डी०पी० और आर०डी० पी० ब्लड बैंको से उपलब्ध कराया जा सके । इसके अतिरिक्त समस्त राजकीय व निजी ब्लड बैंकों को भी निर्देशित किया है कि जिन चिकित्सालयों से प्राप्त माँगपत्र के अनुसार एस०डी०पी० और आर०डी०पी० मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उसे उपलब्ध कराने से पूर्व मांगपत्र के साथ वर्तमान जाँच की छायाप्रति भी जमा कराएं, जिससे प्लेटलेट संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir