Friday, August 29, 2025

पूर्वांचल राज्य जन मोर्चा द्वारा तहसील प्रांगण में मनाया अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा तहसील प्रांगण में मनाया अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस

पुरुषों और लड़कों की मदद करना ही हमारी जिंदगी है – पवन सिंह एडवोकेट

रावर्ट्सगंज ( सोनभद्र )

सोनभद्र 19 नवंबर 2022 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा तहसील रावर्ट्सगंज सोनभद्र के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। इस साल इस खास दिन की थीम है, “पुरुषों और लड़कों की मदद करना”। यह दिन हमारी ज़िंदगी में मौजूद पुरुषों को सम्मान देता है, और साथ ही उनके सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक आर्थिक उपलब्धियों और हमारे समाज में योगदान को। यह उन सकारात्मक मूल्यों का भी जश्न मनाता है, जो पुरुष इस दुनिया, हमारे परिवार और समुदायों में लाते हैं।

मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि भले ही आपको ऐसा लगे कि भारत पुरुष प्रधान देश है। और यहां महिलाओं को ध्यान में रखते हुए महिला दिवस जैसे उत्सव मनाने जरूरी हैं. लेकिन यकीन मानिए, पुरुष भी कम बेचारे नहीं हैं. पुरुषों की भी अपनी ऐसी समस्याएं हैं, जिनसे उन्हें जूझना पड़ता है. यकीन न हो तो कुछ आंकड़े आपका ध्यान इस ओर खींचने में मदद कर सकते हैं. 76 फीसदी आत्महत्याएं पुरुष करते हैं, 85 फीसदी बेघर लोग पुरुष हैं, 70 फीसदी हत्याएं पुरुषों की हुई हैं, घरेलू हिंसा के शिकारों में भी 40 फीसदी पुरुष हैं. तो अगर महिला और पुरुष को समानता के पैमाने पर रखना है तो महिला दिवस के साथ-साथ पुरुष दिवस भी मनाना जरूरी है !

प्रदेश सचिव सन्तोष चर्तुवेदी ने सरकार से मांग किया कि अब महिला आयोग की तरह पुरुष आयोग भी बनाना चाहिए जो महिलाएं झूठे केस करती हैं। उनको भी सजा का प्रावधान होना चाहिए, नहीं तो एक के बाद एक निर्दोष पुरुष बलि चढ़ते ही रहेंगे ! इस अवसर पर रसीद भाई एडवोकेट काकू सिंह, संदीप जयसवाल, अतुल कुमार कनौजिया एड,नवीन पांडेय एड, शाहनवाज खान एडवोकेट, दीपनारायण पटेल, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित रहे !

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir