Friday, August 29, 2025

पांच दिवसीय उ० प्र० स्काउट गाइड प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर का समापन।

पांच दिवसीय उ० प्र० स्काउट गाइड प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर का समापन।

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, नगरी क्षेत्र स्थानीय विद्यालय राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली में पांच दिवसीय उ० प्र० स्काउट गाइड प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथि जिला संगठन कमिश्नर(स्काउट) सैयद अली अंसारी, अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुधीर भास्कर राव पाण्डे तथा शरद चंद्र मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

इस कैंप में स्काउट गाइड की बच्चियों ने बिना बर्तन का भोजन बनाया, टेंट गैजेट भी बनाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे दहेज प्रथा गीत, नाटक, लोक गीत, देश भक्ति गीत, झण्डा गान आदि प्रस्तुत किया जिसमे मधु, अनन्या, दुर्गा, आश, चांदनी आदि अनेक बच्चियों ने प्रतिभाग किया । इस कैंप में 24 टोलीयों ने प्रतिभाग किया जिनको प्रशिक्षण देने का कार्य जिला ट्रेनिंग कांउसलर स्काउट महेंद्र कुमार, स्काउट गाइड ट्रेनर विवेक कुमार गौतम और अनु कुमारी ने किया।

 

इस अवसर पर विद्यालय की स्काउट गाइड प्रभारी श्रीमती कल्पना रानी एवं श्रीमती शशि यादव के साथ श्रीमती माधुरी देवी, शिल्पी राय, रेहाना, रचना मौर्या, सरिता, मीरा सिंह, पुष्पा कुमारी, लीलावती कुशवाहा, प्रमिला मिश्रा, अपूर्णा बिस्वास, अपर्णा मालवीय, राजन,मंजीषा यादव, पूर्णिमा मिश्रा आदि समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित थीं ।

 

कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट महेंद्र कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुधीर भास्कर राव पाण्डे ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir