वाराणसी : प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी इस समय भारत ही नहीं पूरे विश्व के सरआंखों पर है और वाराणसी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दूसरी बार यहां से सांसद चुना और वह प्रधानमंत्री बने लेकिन क्या यहां की जनता को यह पता था कि चोरों का डंका लंका पर बजने वाला है आए दिन चोरी की वारदात होते रहते हैं ,और प्रशासन मूक बनी रहती है आज की घटना भी हैरतअंगेज है वाराणसी के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल हेरिटेज हॉस्पिटल में कार्यरत ब्लड बैंक के इंचार्ज है , यूं तो एक आम इंसान सुबह अपनी दाल रोटी के लिए अपने नौकरी पर निकलता है ,और शाम तक अपना कार्य कर अपने घर तक जाता है लेकिन जब किसी का वाहन चोरी हो जाए और वही उसका हाथ पर हो तो इंसान अपंग हो जाता है और, किस पर विश्वास करें और किस पर विश्वास ना करें अब देखना यह है कि किस तरीके से पंकज पांडे जी की वाहन उनको उपलब्ध हो पाती है यह भी एक नाक की फांस बनी हुई है देखना यह है कि लंका थाना इंचार्ज महोदय जो कि इस समय कमिश्नर थाना है न्याय दिला पाते हैं और उनके वाहन को कितनी जल्द से जल्द उपलब्ध करा पाते हैं, पंकज पांडे की हीरो स्पलेंडर टू ह्विलर मोटर साईकिल जिसका नंबर up 65 cb 2218 चोरी हो गई और अभी तक थाना इंचार्ज महोदय कुंभकरणीय नींद सोए हुए हैं पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है नाही अभी तक उनका किसी भी प्रकार की संतुष्टि नहीं मिली है हां वीआईपी मूवमेंट में पूरे वाराणसी की पुलिस लगी हुई है काली शंकर उपाध्याय की स्पेशल रिपोर्ट.