ब्रेकिंग न्यूज-
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग बहुअरा हनुमान मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट ।
(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार को की रिपोर्ट)
● तेज़ रफ़्तार एर्टिगा गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर गम्भीर ।
● अनिल कुमार पुत्र हरिहर उम्र लगभग 40 वर्ष बहुअरा निवासी बताया जा रहा है ।
● रोबर्सगंज से वाराणसी की तरह जा रही थी एर्टिगा गाड़ी ।
● तेज़ रफ़्तार एर्टिगा ने बाइक सवार को मारी टक्कर ग*म्भीर ।
● ग्रामीणों के द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को भेजा गया जिला अस्पताल ।
● मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ।
● एर्टिगा गाड़ी चालक मौके से फ़रार ।