Friday, August 29, 2025

वाराणसी -थाना सिगरा अंतर्गत चंदुआ छित्तूपुर न्यू लोकों कालोनी के पास 70 वर्षीय वृद्ध उमेश चौहान को उनके ही बेटो ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

कलयुगी बेटो ने वृद्ध विकलांग पिता को पीट कर किया घर से बाहर, वृद्ध लगा रहा था मदद की गुहार

वाराणसी -थाना सिगरा अंतर्गत चंदुआ छित्तूपुर न्यू लोकों कालोनी के पास 70 वर्षीय वृद्ध उमेश चौहान को उनके ही बेटो ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उन्हें न्यू लोको कॉलोनी पानी टंकी के पास सड़क के किनारे ले जाकर छोड़ दिया। 70 वर्षीय वृद्ध पैर से विकलांग है और बेटों की चोट से जख्मी स्थिति में लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था।

पीड़ित के अनुसार उसके तीन बेटे हैं बड़े बेटे का नाम राहुल चौहान जो पांडेपुर में किराए पर रहता है दूसरा बेटा राजा चौहान जो इस समय केरला में रहता है और तीसरा बेटा रवि चौहान जो चंदुआ छित्तूपुर चैन बाबा मंदिर के पास रहता है।

वृद्ध की स्थिति देख क्षेत्र के ही दो समाज सेवियो दीपक गुप्ता और राजेंद्र शर्मा ने इसकी तत्काल सुचना विद्यापीठ चौकी इंचार्ज अश्विन राय जी को दी जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए थाना सिगरा के सिपाही धीरेन्द्र यादव ने पिडित के परिवार वालों के घर जाकर समझा बुझाकर मामले को समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन घर की महिलाएं पिडित वृद्ध को घर के अन्दर लेने को तैयार नहीं हुई । फिलहाल सिगरा पुलिस मामले में लगी हुई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir