Friday, August 29, 2025

*ग्रीन सोन – क्लीन सोन के संकल्प को लेकर सोन संकल्प दौड़ हुई सम्पन्न।*

*ग्रीन सोन – क्लीन सोन के संकल्प को लेकर सोन संकल्प दौड़ हुई सम्पन्न।*
सोनभद्र।ग्रीन सोन ,क्लीन सोन व हिट इंडिया फिट इंडिया के संकल्प को लेकर निःशुल्क दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ,जिसमे सैकड़ो बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया इस संकल्प को सफल बनाने के लिए व समाज मे एक संदेश देने के लिए दौड़ लगायी गयी! सर्वप्रथम शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर दीप जलाकर प्रवेश जी विभाग प्रचारक (रा0 एस0एस0) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चात उपजिलाधिकारी रावस्ट्सगंज रमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया ! धावकों पर जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर उनको प्रोत्साहित भी किया गया ! इस दौरान नगर के लोगो मे और बालक बालिकाओं में गज़ब का जोश व उमंग काफी उत्साह देखा गया ! बालको में बाबू लाल यादव ने प्रथम ,सुदर्शन यादव ने द्वितीय व अनुज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , व बालिकाओं में नंदनी ने प्रथम , खुश्बू ने द्वितीय व वंदना ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया !संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागी बालिकाओ को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 गोपाल सिंह ने किया ! इस मौके पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष अजीत जायसवाल , संदीप चंदेल, देवेंद्र पटेल, राजेश द्विवेदी , वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी , कृष्ण मुरारी गुप्ता ,पुष्पा सिंह , शीतल दहलान, साधना सारंग, वर्षा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया ! कार्यक्रम के आयोजक क्रांति सिंह, अभिषेक मिश्रा, वकील खान, देवानंद पाठक राजाराम दूबे कार्यक्रम को सफल रवि मौर्य, राकेश चौधरी बनाने में बलराम कृष्ण यादव, मनोज सर, सी बी पांडेय, संजय , पुण्डरीक पांडेय, शिवम अग्रवाल ,देवेंद्र गंगवार, बृजेश श्रीवास्तव की भूमिका अहम रही ! अंत मे शहीदे आजम भगत सिंह जन चेतना संस्थान के अध्यक्ष क्रांति सिंह व संयोजक अभिषेक मिश्रा ने सभी का हृदय से आभार प्रकट किया !!

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir