Friday, August 29, 2025

कहीं सेटिंग की भेंट तो नहीं चढ़ गया राजातालाब नए थाने की थानेदारी

कहीं सेटिंग की भेंट तो नहीं चढ़ गया राजातालाब नए थाने की थानेदारी

वाराणसी राजातालाब जिले में जिस तरह से तेजी से राजा तालाब नए थाने का कलेवर बदला गया ऐसा लगा कि पुलिस महकमे में बहुत जल्द ही राजातालाब थाने की पोस्टिंग कर दी जाएगी और वर्तमान राजातालाब चौकी इंचार्ज को थाने की कमान मिल जाएगी लेकिन जिस तरीके से तैयारी के बाद दिन प्रतिदिन थाने का उद्घाटन टलता जा रहा है लगता है शासन सत्ता से थानेदारी की सेटिंग तो नहीं चल रही है जिस तरीके से पिछले 6 महीनों में राजातालाब क्षेत्र को अमन और चैन के साथ राजातालाब वर्तमान चौकी इंचार्ज के द्वारा कायम किया गया और कई खुलासे के साथ चोरी छीनैती वाहन चोरी और अपराध पर चौकी इंचार्ज ने अंकुश लगाया उसी का इनाम था कि उनको नए थाने का प्रभार लगभग मिलना तय समझा जा रहा था लेकिन नए थाने का उद्घाटन पिछले हफ्ते ही होने वाला था लेकिन ऐसा लगता है कि शासन सत्ता से दबाव और वाई समीकरण को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि वर्तमान चौकी प्रभारी की पोस्टिंग थानेदारी मे तब्दील हो जाएगी जिस प्रकार से पूर्व थाना प्रभारी रोहनिया के द्वारा राजातालाब थाने पर पोस्टिंग की नजर लगाई गई है लगता है कुछ ही दिनों में नए थानेदार की पोस्टिंग राजातालाब थाने पर कर दी जाएगी और चौकी प्रभारी की मेहनत और लगन सत्ता की भेंट चढ़ जाएगी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir