कहीं सेटिंग की भेंट तो नहीं चढ़ गया राजातालाब नए थाने की थानेदारी
वाराणसी राजातालाब जिले में जिस तरह से तेजी से राजा तालाब नए थाने का कलेवर बदला गया ऐसा लगा कि पुलिस महकमे में बहुत जल्द ही राजातालाब थाने की पोस्टिंग कर दी जाएगी और वर्तमान राजातालाब चौकी इंचार्ज को थाने की कमान मिल जाएगी लेकिन जिस तरीके से तैयारी के बाद दिन प्रतिदिन थाने का उद्घाटन टलता जा रहा है लगता है शासन सत्ता से थानेदारी की सेटिंग तो नहीं चल रही है जिस तरीके से पिछले 6 महीनों में राजातालाब क्षेत्र को अमन और चैन के साथ राजातालाब वर्तमान चौकी इंचार्ज के द्वारा कायम किया गया और कई खुलासे के साथ चोरी छीनैती वाहन चोरी और अपराध पर चौकी इंचार्ज ने अंकुश लगाया उसी का इनाम था कि उनको नए थाने का प्रभार लगभग मिलना तय समझा जा रहा था लेकिन नए थाने का उद्घाटन पिछले हफ्ते ही होने वाला था लेकिन ऐसा लगता है कि शासन सत्ता से दबाव और वाई समीकरण को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि वर्तमान चौकी प्रभारी की पोस्टिंग थानेदारी मे तब्दील हो जाएगी जिस प्रकार से पूर्व थाना प्रभारी रोहनिया के द्वारा राजातालाब थाने पर पोस्टिंग की नजर लगाई गई है लगता है कुछ ही दिनों में नए थानेदार की पोस्टिंग राजातालाब थाने पर कर दी जाएगी और चौकी प्रभारी की मेहनत और लगन सत्ता की भेंट चढ़ जाएगी