Friday, August 29, 2025

14 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल: 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम; कंपनियों का घाटा खत्म, मुनाफा बढ़ेगा

वाराणसी से आशीष मोदनवाल पत्रकार

14 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल: 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम; कंपनियों का घाटा खत्म, मुनाफा बढ़ेगा

कच्चे तेल के दाम गिरने के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं। यह अब 81 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

खास तौर पर कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट से भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत (इंडियन बास्केट) घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir