Friday, August 29, 2025

नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर पहुंचे बदमाशों ने यूकेजी के छात्र का किया अपहरण, ग्रामीणों ने एक को

नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर पहुंचे बदमाशों ने यूकेजी के छात्र का किया अपहरण, ग्रामीणों ने एक को

 

पकड़ा आगरा। यूकेजीके छात्र के अपहरण के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। पिढ़ौरा से स्कूली छात्र छात्राओं के साथ इको गाड़ी में शांतिनिकेतन स्कूल पिनाहट में पढ़ने के लिए आ रहा था छात्र।स्विफ्ट गाड़ी में नकली इस्पेक्टर बनकर आए पांच अज्ञात बदमाशों ने चेकिंग के बहाने रुकवा आई थी इको कार। बंदूक की नोक पर गोपालपुरा के पास इको कार से 7 वर्षीय रिदान पुत्र सौरभ सिंह का किया गया अपहरण। शोर-शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर की वर्दी पहने एक बदमाश को दबोचा। अपने आपको घिरता देख यूकेजी के छात्र का कर ले गए शिफ्ट कार सवार बदमाश। सूचना पर पहुंची पीआरवी 0047 ने इस्पेक्टर की वर्दी पहने अपराधी को अपनी हिरासत में लिया। थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गोपालपुरा का है पूरा मामला।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir