Friday, August 29, 2025

जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा ने प्राथमिक विद्यालयों में हो रही NAT परीक्षा सम्बंधित दिया निर्देश।

जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा ने प्राथमिक विद्यालयों में हो रही NAT परीक्षा सम्बंधित दिया निर्देश।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा द्वारा विद्यालय में संपादित हो रहे NAT को सकुशल संपन्न होने एवं कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए विद्यालयों में कार्य कर रहे अध्यापकों का उत्साह वर्धन करते हुए आवश्यक सुझाव एवं सलाह दिया है।

जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा NAT तथा परीक्षा के पर्यवेक्षक एवं ए आर पी डॉ मिथिलेश द्विवेदी ने पेपर कराने के उपरांत किस प्रकार ओएमआर शीट स्क्रीनिंग किया जाएगा। सरल ऐप में आ रही समस्याओं के बारे में भी डॉक्टर मिथिलेश द्विवेदी द्वारा उचित समाधान मौके पर किया गया इस दौरान प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir