Friday, August 29, 2025

समाजवादी पार्टी की देश बचाओ पद यात्रा का हुआ समापन

समाजवादी पार्टी की देश बचाओ पद यात्रा का हुआ समापन
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल सोनभद्र

समाजवादी पार्टी की देश बनाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत 1500 किमी पद यात्रा का समापन घोरावल नगर के मुक्खा तिराहे पर सम्पन्न हुआ।यात्रा का नेतृत्व करते हुए प्रांतीय नेता अभिषेक यादव ने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि देश मे लोकतंत्र खतरे में है हिन्दू और मुसलमान के नाम पर ज़हर घोला जा रहा है।बलात्कार,लूट और हत्या आम हो गयी है।गरीबों के घरों को उजाड़ा जा रहा है।घोरावल के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे ने कहा कि व्यापारियों,किसानों,नौजवानों, महिलाओं, और बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।घोरावल नगर में विद्युत आपूर्ति ठप है।पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा है।पूर्व सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव एवम श्याम बिहारी यादव ने भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया और कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने से ही किसानों,नवजवानों ,छात्रों,महिलाओं का भला हो सकेगा।सभा को रामप्यारे सिंह पटेल,बरकत अली, त्रिपुरारी गोंड ,इनामुल हक अंसारी ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों में काजू अग्रहरि,दीपक उमर ,बाबूलाल हाश्मी मुहम्मद नईम,शहाबुद्दीन, जयप्रकाश, शहाबुद्दीन, शब्बीर ,रमज़ान,लईक,बाबूलाल,दयाशंकर,नौशाद,शरीफ ,कमलेश सोनकर,बनारसी,रोशन,अजय यादव सोनू,हाफिज महताब ,रामलाल मौर्य आदि लोग शामिल रहे।संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir