सिरसिया ठकुराई में बिधायक द्वारा कलस्टर आवास का किया गया शिलान्यास
सोनभद्र
विकासखंड कर्मा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया ठुकराई में घोरावल विधायक अनिल मौर्य द्वारा कलस्टर आवास का किया गया शिलान्यास उक्त आवास में बिजली पानी रोड खेल मैदान पशु शेड सहित पूरी व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी उक्त कलस्तर आवास का भूमि पूजन करते हुए लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ अनिल मौर्य कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने किया मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राजकुमारी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा दिलीप मौर्य सुरेंद्र मौर्य विनोद जायसवाल हंसराज मौर्य संतोष मौर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विंध्यवासिनी मिश्र ने किया!
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report