Friday, August 29, 2025

परीक्षार्थियों के अशुद्धियों को शुद्ध करने के लिए वेव साइड खोली जाए -उमाकांत मिश्र

परीक्षार्थियों के अशुद्धियों को शुद्ध करने के लिए वेव साइड खोली जाए -उमाकांत मिश्र

करमा (बी एन यादव)

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल एवम् इंटर के बोर्ड के परीक्षार्थियों के नाम, पिता के नाम, माता के नाम अथवा जन्म तिथि में आंशिक अशुद्धियों को शुद्ध करने के लिए विद्यालयों के लिए संशोधन की वेव साइड नहीं खुलने के कारण नामावली में बहुत से बच्चो की वर्तनी में अशुद्धियां बनी हुई है। जब की पिछले वर्ष नामावली जारी होते ही संशोधन वेव साइड पर मांगे गए थे। यदि समय से वेव साइड पर संशोधन नहीं कराया गया तो परीक्षा फल जारी होने के बाद अनावश्यक रूप से छात्र अभिभावकों को परेशान होना पड़ेगा।माध्यमिक शिक्षक़ महासभा वाराणसी मंडल प्रभारी उमाकांत मिश्र ने प्रदेश अध्यक्ष एवम् शिक्षक एम एल सी उमेश द्विवेदी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शासन स्तर से कार्यवाही कराने की मांग की है। शिक्षक विधायक श्री द्विवेदी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही उप मुख्य मंत्री से मिलकर व्यवस्था सुरु कराई जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir