प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को तालाब में थाली धोने के मामले पर प्रधानाध्यापक निलंबित।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने वार्ता के दौरान कहा बताया कि नगवा विकास खंड के आमडीह के बच्चों ने विडियो वायरल में देखा गया है कि बच्चे दोपहर का भोजन करने के बाद थाली साफ करने के लिए तालाब में गये है और थाली साफ करते हुए देखे गए हैं।वायरल वीडियो की जब तहकीकात की गई तो पाया गया कि विद्यालय का समरसेबल खराब हो गया है जिसके चलते बच्चे थाली साफ करने तालाब में गये थे।प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही बरतने के कारण प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बताते चलें कि बीते शनिवार को NAT की परीक्षा के समय पर्यवेक्षक समेत सभी लोग मौजूद रहे पिलर से झूलते समय अचानक बच्चे के ऊपर गिर जाना यह सब हादसा विद्यालय समय के बाद की घटना है हालांकि उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि लापरवाही बरतने के आरोप में प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय में ना तो कोई शिक्षक और ना ही विद्यालय की रसोईया मौजूद रहे गांव वालों की मदद से बच्चे को अस्पताल लाया गया हालत अत्यंत गंभीर होने पर उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही श्लोक पटेल पुत्र सुरेंद्र पटेल कक्षा एक की मौत हो गईथी।क्या यह अभी शिक्षकों को सीख नहीं मिला?स्थानीय लोगों की मानें तो शिक्षा विभाग के शिक्षक नही चेते तो बड़ी घटना घट सकती है।वैसे तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का चाबुक चल रहा है।