Friday, August 29, 2025

ब्लॉक कॉर्डिनेटर आभा पटेल ने किया शाहगंज गांव का भ्रमण।

ब्लॉक कॉर्डिनेटर आभा पटेल ने किया शाहगंज गांव का भ्रमण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
एमआर कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित छूटे हुए बच्चे ड्यूलिस्ट के अनुसार हेड काउंटिंग सर्वे करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आभा पटेल ने आशा संगनी रुकसाना बेगम, आशा गीता मिश्रा के साथ किया शाहगंज गांव का भ्रमण।सर्वे के मुताबिक ड्यू में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का भी हेड काउंटिंग सर्वे , ई कवच पोर्टल पर सभी आशाओं द्वारा नियमित रूप से बी एच आई आर का कार्य किया जा सके।इस कार्यक्रम के तहत नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं के घरों जाकर नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य सम्बंधित गुर सिखाए, तथा ठण्ड मौसम से बचाने के लिए उपाय बतायी।जिससे बच्चा नीरोग रह सके।आशाओं की डायरी मेंटेनेंस की बात सिखाई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir