Friday, August 29, 2025

क्षेत्र पं. सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ।

क्षेत्र पं. सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ।

( मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार सिंह)

पूरी खबर जनपद सोनभद्र के विकासखण्ड बभनी से है जहां शुक्रवार को राष्ट्रिय ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत उप-निर्देशक (पं.) विध्यांचल मीरजापुर के निर्देशन में जनपद सोनभद्र के सभी क्षेत्र पं. सदस्यों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया। आपको बताते चलें कि यह कार्यक्रम 09/12/2022 से 10/12/2022 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। जिसमें समय 10 बजे प्रात: विकास खण्ड बभनी, सोनभद्र के सभागार में मा. राजन सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं श्री काशी- राम ठाकुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा दिप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दिया तथा सहायक विकास अधिकारी (पं.) रॉबर्ट्सगंज, बभनी व पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेश तिवारी वरिष्ठ फैकल्टी डी. पी. आर. सी. सोनभद्र ने सर्वत क्षेत्र पंचायत गठन एवं क्षेत्र पंचायत कार्य योजना एवं अन्य प्रशिक्षक विनय कुमार, भास्कर प्रसाद द्वारा सर्व. डी. जी. स्वदा भारत मिशन, केन्द्रिय वित्त एवं मातृत्व वित्त आदि विषयों पर जानकारी दिया गया। द्वितीय दिवस को सतत विकास लक्ष्यों के अधिकारी करण एवं अस्थानीय जव विषयो पर जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक – शादिक अन्सारी, रवि पाण्डेय, अखिल पटेल, मनीष पाण्डेय, राजकुमार, जेपी भैया, लकी श्रीवास्तव, लकी सिंह, सूर्यकान्त साई बाबा लर्निंग लखनऊ की टीम उपस्थित रहीं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir