Friday, August 29, 2025

पीसीएफ के नये फरमान से किसान हलकान।

पीसीएफ के नये फरमान से किसान हलकान।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा विकास खण्ड के पांपी सोसाइटी पर खाद के हलकान दिखे किसान।पीसीएफ का नया फरमान जारी से किसान हैं आहत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा विकास खण्ड के पांपी गोदाम पर केवल चेक धारी किसानों को खाद मिलने की ब्यवस्था है।किसान के खततौनी अनुसार मानक स्वरूप खाद का वितरण किया जाना है परन्तु गोदाम सचिव प्रेम चंद के अनुसार पीसीएफ का फरमान किसानों को बताकर बड़े किसानों को तीन बोरी डाई और लघु किसानों को दो बोरी डाई देने की बात बताई गई है। किसान प्रभा शंकर, सुशील कुमार,विनोद कुमार की मानें तो सचिव के इस फरमान खेती नही हो पायेगी।किसान को बर्तमान समय में खाद बीज की आवश्यकता है।चेक धारी किसान अब क्या करेगा।उसे गोदाम का मेम्बर बनने का क्या मतलब है?किसान पीसीएफ के इस नये फरमान से आहत और निराश होकर खाद की तलाश में इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हो गया। किसानों ने संबंधित अधिकारियों व जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir