Friday, August 29, 2025

यू.पी गौरव अलंकरण, पूर्वांचल शिरोमणि सम्मान, काशी विभूषण रत्न सम्मान समारोह 10 जनवरी को

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद एवं रस वर्षा संस्थान, नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अट्टहास महोत्सव एवं सम्मान समारोह 2032 यू.पी गौरव अलंकरण, पूर्वांचल शिरोमणि सम्मान, काशी विभूषण रत्न सम्मान समारोह स्थान होटल किंग्स बनारस अस्सी लंका रोड निकट एचडीएफसी बैंक वाराणसी में सुनिश्चित हुआ है जो दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार समय दोपहर 1:00 से शुरू होगा कार्यक्रम में मुख्य भूमिका काली शंकर उपाध्याय सचिव, नूतन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्षा, चकाचौंध ज्ञानपुरी संयोजक, सहसंयोजक दशरथ पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा द्वारा किया जाएगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं सौजन्य से : दिशा सोसाइटी वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir