Friday, August 29, 2025

संविदा सफाई कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत चारघायल।

संविदा सफाई कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत चारघायल।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुर्क नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 में रहने वाले संविदा सफाई कर्मी लालब्रत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई तथा उस सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हैं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चुर्क वार्ड नंबर 1 में रहने वाले लालब्रत किसी कार्य हेतु बरवाडीह नौगढ़ गए हुए थे बीते सोमवार की रात में वापसी में आते समय नौगढ़ के आसपास ट्रक से उनके बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें लालब्रत उम्र 38 वर्ष की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही चंदौली पुलिस मौके पर पहूंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा उनके भाई लच्क्षन देव पुत्र हरी,अरूण किशन,तथा रोशन सभी निवासी वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत चुर्क घायल हैं घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंदौली में किया गया जिनमें दो की हालत गंभीर है जिन्हें ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेज दिया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी एक ही बाइक पर सवार होकर चुर्क वापस आ रहे थे जहां रात में यह घटना हुई परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir