Friday, August 29, 2025

नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण।

नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
क्षेत्र में चल रहे धान क्रय केंद्र है जहाँ बुधवार को क्रय केंद्र किसान सेवा सहकारी समिति पापी, व करमा पर लखनऊ से आये नोडल ने औचक निरीक्षण किया ।और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह किसान सेवा सहकारी समिति पाँपी पर लखनऊ से आये नोडल प्रदीप कुमार कुशवाहा ने औचक निरीक्षण कर हुए धान क्रय पर हो रही खरीद व डिलेवरी की जानकारी ली ।केंद्र पर डिलेवरी के लिए पड़े अधिक धान को तत्काल भेजने का निर्देश दिए। प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव को किसी भी प्रकार से किसानों की समस्या न होने की हिदायत दी । प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पापी क्रय केंद्र पर अभी तक 98 किसानों का 5078 कुंटल धान की खरीद की गई है। और 1940 कुंटल धान की डिलीवरी हुई है शेष 3138 कुंटल धान क्रय केंद्र पर पड़ा है। जिससे जगह का अभाव होने लगा है। प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव के अनुसार भुगतान भी लगभग 70 किसानों का हो चुका है नोडलप्रदीप कुमार कुशवाहा ने तत्काल उपस्थित पी सी एफ प्रबन्धक रवि प्रताप व डिप्टी आर एम ओ अमित कुमार को डिलीवरी कराने के लिए निर्देशित किए ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir