Friday, August 29, 2025

आयकर विभाग और भारत सरकार के इंस्पेक्टर ने मीडिया से साझा करने में किया परहेज।

आयकर विभाग और भारत सरकार के इंस्पेक्टर ने मीडिया से साझा करने में किया परहेज।
आयकर की गाइड लाइन को लेकर दुकानदारों में उहा पोह की स्थिति कायम।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आयकर विभाग भारत सरकार के इस्पेक्टर ने मीडिया कर्मियों से बात करने से किया परहेज।लेकिन पूरे शाहगंज ,करमा, खैराही, करकी माईनर, ककराही कठपुरवा, हिन्दुआरी,बाजार में दहशत और भय का माहौल, विगत 3 दिनों से व्याप्त है ।सारे व्यापारी अपना दुकान बंद करके सिर्फ आयकर विभाग के अधिकारी का लोकेशन पता करने में व्यस्त हैं ।जब मीडिया कर्मियों ने इन विभाग कर्मियों से इस सम्बंध में पूछा तो विभाग के लोगों ने बिल्कुल चुप्पी साध ली, स्थिति जो भी हो लेकिन उपरोक्त बाजारों के फुटकर व्यवसायियों में असंतोष की भावना ब्याप्त हो गई है ।
बतादें रविवार से ही आयकर विभाग की टीम का करमा शाहगंज ,घोरावल ,रावर्ट्सगंज, केकराही ,हिन्दुआरी तथा रामगढ़ में भय का माहौल व्याप्त हो चुका है पत्रकारों ने जब इन विभाग कर्मचारियों।से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो इन्होंने अपना मुंह मोड़ लिया व्यापारियों में पिंटू केसरी, रवि शंकर, सत्यप्रकाश केसरी, राजेश ,संतोष सहित दर्जनों दुकानदार लोगों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम अपना रुख स्पष्ट करें, जिससे सभी लोग भयमुक्त माहौल से मुक्त हो कर अपना रोजगार चला सकें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir