. अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) के निर्देशन पर *कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के अध्यक्षता में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस*
जिला कार्यालय ब्रह्मनगर रावटसगंज में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि *जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण पटेल जी* विशिष्ट अतिथि *राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य दिनेश बियार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने खंड खंड भारत को अखंड भारत का स्वरूप दिया जिन्होंने 562 रियासतों के अलावा *जूनागढ़ हैदराबाद* जैसे रियासतों को एक किया था। और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो जम्मू कश्मीर का मसला 5 अगस्त 2019 तक नहीं फंसा रहता। कार्यक्रम में अपना दल एसकेउपस्थितसभीपदाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन *जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु , म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौंड , वरिष्ठ नेता सुजीत पटेल , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम , जिला महासचिव शिबू खान , मीडिया प्रभारी विकास पटेल , कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर पटेल , पंचायत मंच जिला अध्यक्ष नवनीत सिंह , आशिफ अहमद , इंजीनियर के डी जी, सुनील पटेल , पवन पटेल , राजेश कुमार , कल्लू राम पटेल , राजेंद्र पटेल , विक्रम सिंह और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report