रामलीला मैदान असवारी भीमचंडी में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान भीमचण्डी द्वारा टँकी निर्माण का क्षेत्रीय जनता ने किया पुरजोर विरोध ,sdm राजातालाब को अन्यत्र निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन ।
इस घटनाक्रम के विषय मे
सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता नीरज पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि ग्राम सभा असवारी भीमचण्डी में सन 1970 से क्षेत्रीय जनता द्वारा विगत 53 वर्षो से रामलीला ,जियुतिया पूजन व दशहरा मेले का आयोजन उक्त स्थल पर होता आ रहा है ,जिसमे समस्त क्षेत्रीय जनता अपनी सहभागिता करती है , उक्त स्थल पर ग्राम प्रधान पति द्वारा टँकी निर्माण हेतु औरंगजेबी फरमान के तहत निर्माण के लिए सामग्री गिराई गयी थी जिससे क्षेत्रीय जनता में भयंकर आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने तुरंत वहाँ पहुँचकर काम रुकवाया तथा सामाजिक कार्यकर्ता नीरज पाण्डेय ने उच्च अधिकारियों ,क्षेत्रीय विधायक को इस घटना क्रम से अवगत कराया ।
इस अवसर पर रामलीला संघ के निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ,कोमल सिंह , राहुल यादव मिथिलेश सिंह,दीपक त्रिपाठी,कवीन्द्र यादव ,पारस राजभर ,मिथिलेश सिंह ,हृदय शंकर उपाध्याय, राजन उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, गौरव पाण्डेय कैलाश यादव अख्तर अली समेत तमाम क्षेत्रीय जनता ने अपना विरोध दर्ज कराया ।